टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अरिजीत सिंह के गाने ‘तू हर लम्हा’ पर पत्नी देबिना बनर्जी के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में गुरमीत पैंट-सूट में हैंडसम लग रहे हैं. वहीं, देबिना लाल रंग की ऑफ शोल्डर गाउन में बेहद हॉट नजर आ रही हैं. दोनों अरिजीत सिंह के गाने ‘तू हर लम्हा’ पर रोमांटिक डांस करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो को पोस्ट करते हुए गुरमीत चौधरी ने कैप्शन में लिखा, बे के साथ रोमांस. इंटरनेट पर यह वीडियो वायरल हो गया है.