4 Film Stars Supports Salman Khan on Lawrence Bishnoi Threat : लॉरेंस बिश्नोई से गंभीर खतरे के बाद सलमान खान को महाराष्ट्र सरकार ने Y+ सिक्योरिटी दी है. भाईजान के फैंस और करीबी उनको लेकर चिंतित हो रहे हैं. सलमान खान के पिता सलीम खान ने धमकियों की गंभीर को देखते हुए अपने बेटे की पैरवी की और उन्हें बेगुनाह बताया, जिसके बाद हर तरह से प्रतिक्रिया आने लगी. कुछ फिल्मों सितारों ने भी अपने बयान दिए हैं. खेसारीलाल यादव के बाद विंदू दारा सिंह ने सलमान खान पर कमेंट किया है, जो कड़ी सुरक्षा के बीच 'बिग बॉस 18' की शूटिंग में बिजी हैं.