Actress Marries 49-Year-Old Guru at 38: Viral Photos Create Buzz
टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं. 38 साल की एक्ट्रेस ने 49 साल के उम्रदराज एक्टर संग शादी की है. शादी में भी एक्टर लंबी सफेद दाढ़ी और लंबे बालों में दिखे. वह किसी बाबा की तरह लग रहे हैं. 49 साल के हीरो एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. वह एक वकील भी हैं.