Naga’s Bold Move Before Second Marriage: Erasing Samantha’s Mark
नागा चैतन्य और शोभिता धुलीपाला शादी करने जा रहे हैं. उनकी शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. शादी से पहले नागा ने एक्स वाइफ और एक्ट्रेस सामंथा के साथ वाली एक तस्वीर डिलीट कर दी है. फैंस तलाक के बाद से उन्हें मैसेज कर सामंथा के साथ वाली तस्वीरें डिलीट करने के लिए कह रहे थे.