Sara Ali Khan Visits Hidimba Temple for Blessings on Upcoming Film
Sara Ali Khan On Temple Visits: सारा अली खान को अक्सर कई बार मंदिरों में दर्शन करते देखा गया है. एक्ट्रेस का कहना है कि वह हर धर्में के मंदिर जाती है, इससे उन्हें सुकून मिलता है. कई बार मंदिर जाने को लेकर वह विवादों में भी रही हैं. इस बार फिर एक्ट्रेस हिडिम्बा मंदिर पहुंची हैं.