From Auto Rides to Lamborghini: The Superstar’s Journey
कार्तिक आर्यन के पास लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन है. उनके पास लेम्बोर्गिनी और रेंज रोवर जैसी शानदार कारें हैं। 2022 में 'भूल भुलैया 2' की सफलता के बाद भूषण कुमार ने उन्हें McLaren GT सुपरकार गिफ्ट की थी. पहली कार उन्होंने पुरानी खरीदी थी. इस बात का खुलासा खुद कार्तिक आर्यन ने किया है.