कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. लेकिन पंजाब में फिल्म के खिलाफ काफी विरोध हो रहा है, जिसकी वजह से कई सिनेमाघरों के मालिकों ने फिल्म की स्क्रीनिंग दिखाने से मना कर दिया है. इसे लेकर कंगना ने वीडियो शेयर कर पंजाब के लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा कि पंजाब से उन्हें हमेशा प्यार मिला है. उनकी फिल्मों ने पंजाब अच्छा काम किया, लेकिन कुछ लोग उनकी फिल्म का विरोध कर रहे हैं, जोकि सही नहीं है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग उनके विचारों, कला और निर्देशन को देखें.