Divyanka Tripathi and Vivek Dahiya’s Rainy Adventure: Where Did They End Up?
मुंबई. दिव्यांका त्रिपाठी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पति विवेक दहिया के साथ बारिश को एन्जॉय करते हुए दिख रही हैं. बारिश में भीगते-भीगते दोनों एक लग्जीरियस पैलेस में पहुंचते हैं और वहां के आलीशान लुक को फ्लॉन्ट करते हैं. इसके अलावा दिव्यांका पति विवेक संग इस घर में बने आर्ट गैलरी में भी जाती हैं. श्रीलंका की इस खूबसूरत जगह पर उन्होंने होम स्टे किया. उन्होंने इस जगह की खूबसूरती और अपने एक्सपीरिएंस को भी बयां किया.