Deepika Rocks Sunny Leone’s Song with Desi Dance Moves
दीपिका सिंह ने सनी लियोनी का मशहूर गाना बेबी डॉल रीक्रिएट किया है. वे गाने को अपना देसी टच देते हुए खूबसूरत डांस करती हुई दिख रही हैं. एक्ट्रेस का वीडियो नेटिजेंस को पसंद आ रहा है. दीपिका सिंह ने टेलीविजन डेब्यू 2011 में स्टार प्लस के शो दीया और बाती हम से किया था. वे शो के खत्म होने तक करीब 5 साल इसका हिस्सा रही थीं.