What Happens to Actors Just Before the Show? Anupam Reveals!
नई दिल्ली: अनुपम खेर ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में बताया कि शो से ठीक पहले कलाकारों के साथ होता क्या है? दिग्गज एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे रिकी केज सहित अन्य भारतीय कलाकारों के साथ नजर आ रहे हैं. एक्टर ने कैप्शन में लिखा, शो से ठीक पहले की एक झलक, जो बताती है कि स्टेज पर जाने से पहले कलाकारों के साथ क्या होता ह? इसे महान कलाकारों का मानवीय पक्ष कहा जाता है! कल दिल्ली में एक कार्यक्रम में इन अद्भुत अंतरराष्ट्रीय भारतीय कलाकारों के साथ काम करने का अवसर मिला. इन कलाकरों के साथ मंच साझा करना मेरे लिए खुशी, आनंद और सम्मान की बात थी. जय हो. दोस्ती का कोई किस्सा हो या शूटिंग का कोई हिस्सा, अनुपम खेर पीछे नहीं रहते हैं और मजेदार अंदाज में अपने प्रशंसकों के साथ रूबरू होते रहते हैं. अभिनेता हाल में अपने बचपन के मित्रों संग छुट्टियां मनाने थाईलैंड पहुंचे थे. उन्होंने दोस्ती को दुनिया का सबसे अच्छा ‘विटामिन’ भी बताया था.