Deepika Singh Wins Hearts with Laxmi Dance, Thanks Her Mentor
नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह एक्टिंग के अलावा अपने डांस के लिए मशहूर हैं. उन्होंने धनतेरस पर लक्ष्मी डांस अपने करीबियों के बीच प्रस्तुत किया. उन्होंने वीडियो के साथ दिए कैप्शन में लिखा, मेरे बेटे और भतीजी के लिए लक्ष्मी डांस प्रस्तुत किया और बहुत ही सुंदर तरीके से अनिका ने गणेश मुद्रा बनाई. उसने इसे सीखा नहीं है, मैंने इसे करने के लिए नहीं कहा है. ऐसा उसने अचानक किया. यह क्लास्किल आर्ट का जादू है. मुझे ओडिसी डांस सिखाने के लिए मेरे सभी शिक्षकों का आभार.