IPL players receive major boost with ₹7.5 lakh fee per match, totaling ₹1.05 crore for the season.
BCCI announce IPL Match Fee: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने शनिवार 28 सितंबर को एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब खिलाड़ियों को प्रति मैच 7.5 लाख रुपये की मैच फीस मिलेगी। अगर कोई खिलाड़ी पूरे सीजन के सभी लीग मैच खेलता है, तो वह 1.05 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकता है