Maruti Suzuki Share Price: Is it wise to stay away from the stock?
#MarketsWithMC | क्या Maruti Suzuki से दूर रहने में है भलाई!
#MarketsWithMC | क्या Maruti Suzuki से दूर रहने में है भलाई!
BHEL पर सीएलएसए ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 189 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि थर्मल पावर उपकरण में L&T की एंट्री से कंपनी के लिए चुनौती बढ़ेगी। कंपनी के Q2 में एक्जीक्यूशन में 33% का उछाल नजर आया। फॉसिल ऑर्डर में तेजी से फायदा संभव है
सितंबर तिमाही में SBI Life का एनुअल प्रीमियम इक्विवेलेंट (APE) और वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) जैसे प्रमुख मेट्रिक्स स्ट्रीट अनुमानों से कमजोर रहे। VNB मार्जिन सालाना 160 बेसिस प्वाइंट से घटकर Q2FY25 में 26.9 फीसदी रह गया। एनालिस्ट्स ने मार्जिन में कमी का कारण बिजनेस मिक्स में प्रतिकूल बदलाव को बताया