Should Tata Motors be sold quickly?
#MarketsWithMC | क्या फटाफट बेच देना चाहिए Tata Motors
#MarketsWithMC | क्या फटाफट बेच देना चाहिए Tata Motors
ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन (Bernstein) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में कंपनियों के सितंबर तिमाही के निराशाजनक नतीजों की ओर ध्यान खींचा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शेयर बाजार ने अभी आर्थिक ग्रोथ और मांग में सुस्ती की सीमा का पूरी तरह से आकलन नहीं किया है। साथ ही उसने यह भी आशंका जताई कि इंडेक्स के स्तर पर अभी और गिरावट आ सकती है और निफ्टी साल के अंत तक 23,500 तक गिर सकता है।
जुलाई-सितंबर तिमाही में Hindustan Unilever का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 2.4 फीसदी घट गया। कंपनी ने इस अवधि में 2591 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 2668 करोड़ रुपये था। सितंबर तिमाही में कंपनी के नतीजे बाजार के अनुमान से भी कमजोर रहे