RBI bans 4 NBFCs for charging high interest on loans, including co-founder’s company of Flipkart.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को 4 नॉन-बैकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFCs) के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उन्हें नए लोन मंजूर करने या बांटने से रोक दिया। इसमें फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल की कंपनी नवी फिनसर्व भी शामिल है। इसके अलावा इसमें आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड, आरोहण फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और डीएमआई फाइनेंस भी शामिल हैं