Update your WhatsApp to protect your personal photos.
बीते दिनों WhatsApp में एक बड़ी खामी होने की बात सामने आई थी, जिससे पता चला था कि View Once फोटोज को दोबारा देखा जा सकता है। अब इस लूपहोल के लिए अपडेट रोलआउट किया गया है।
बीते दिनों WhatsApp में एक बड़ी खामी होने की बात सामने आई थी, जिससे पता चला था कि View Once फोटोज को दोबारा देखा जा सकता है। अब इस लूपहोल के लिए अपडेट रोलआउट किया गया है।
Apple ने एक मुकदमे का निपटारा करने के लिए 95 मिलियन डॉलर (करीब 814 करोड़) का भुगतान करने पर सहमति व्यक्त की है। कंपनी पर आईफोन और अन्य ऐप्पल डिवाइसेस यूजर्स की बातचीत सुनने के लिए अपने वर्चुअल असिस्टेंट सिरी का उपयोग करने का आरोप लगाया गया है।
वॉट्सऐप और iMessage को नया AI मेसेजिंग ऐप Daze कड़ी टक्कर देने वाला है। युवाओं के लिए डिवेलप किए गए इस ऐप ने लॉन्च से पहले ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। लॉन्च से पहले ही इस ऐप के लिए करीब 1.56 लाख यूजर्स ने साइन-अप कर लिया है।
वॉट्सऐप में ढेरों बेहतरीन फीचर्स यूजर्स को मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल आपको अभी शुरू कर देना चाहिए। ये फीचर्स वीडियो कॉल्स से लेकर प्राइवेसी तक से जुड़े हैं और बहुत काम के हैं।