Q3 Results Predictions: Ashok Leyland’s profit may rise by 15%, outlook for Bharat Forge and Jubilant Foods.
Q3 में कंपनी का मुनाफा 15 फीसदी की गिरावट की संभावना है और यह 9114 करोड़ रुपये पर रहा। जबकि EBITDA 2 फीसदी गिरकर 1086 करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है। हालांकि सेल्स में 1.70 फीसदी का दबाव संभव है। ट्रक सेगमेंट पर दबाव रहा, बस सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ संभव है