Hyundai IPO: Why Retail Investors Showed Little Interest in the Company’s Issue?
हुंडई मोटर इंडिया के 27,870 करोड़ रुपये के IPO को बिडिंग के आखिरी दिन यानी 17 अक्टूबर को दोगुना से भी ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के मुताबिक, निवेशकों ने 23.63 करोड़ रुपये के लिए बिडिंग की, जबकि ऑफर 9.98 करोड़ का था। कंपनी का शेयर स्टॉक एक्सचेंजों में 22 अक्टूबर को लिस्ट होगा। इस IPO में संस्थागत निवेशकों ने जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर (QIB) सेगमेंट में 6.97 गुना बिडिंग देखने को मिली