IPO frenzy expected in October-November as over six companies, including Hyundai and Swiggy, aim to raise ₹60,000 crore.
प्राइमरी मार्केट में विभिन्न सेक्टर्स में इश्यूअर्स और निवेशकों की अच्छी रुचि देखी जा रही है। 2025 में भी IPO बाजार के लिए आउटलुक मोटे तौर पर सकारात्मक बना हुआ है क्योंकि सेबी ने अब तक 22 IPO को मंजूरी दी है। इसके तहत कंपनियां लगभग 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही हैं। 50 से ज्यादा कंपनियां IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर फाइल कर चुकी हैं और मंजूरी का इंतजार कर रही हैं